1st Bihar Published by: Updated Tue, 03 Nov 2020 02:52:07 PM IST
- फ़ोटो
LUCKNOW : एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सरेआम बाजार में बाल पकड़कर पिटाई करती हुई दिखाई दे रही है. यह वीडियो तेजी से फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप्प पर शेयर हो रहा है.
मामला यूपी के एटा का है. जहां करवा चौथ की खरीददारी करने गई एक महिला ने लड़की को पकड़कर पीट दिया. बताया जा रहा है कि लड़की ने महिला को आंटी कह दिया था, इसके बाद वह भड़क गई और खरीददारी छाेड़कर लड़की को बीच बाजार में ही बाल पकड़ कर पीटने लगी. वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
इन दिनों करवा चौथ की खरीददरी को लेकर बाजार में काफी गहमागहमी का माहौल है. बाबूगंज बाजार में पिछले दिनों कुछ ऐसी घटनाएं सामने आईं कि जिला पुलिस कप्तान ने वहां महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी. वायरल वीडियो में भी एक महिला पुलिसकर्मी दिखाई दे रही है, जो बीच बचाव कर झगड़ा को सुलझाने की कोशिश कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक के सोमवार की देर शाम एक दुकान पर खरीददारी करने के लिए कई महिलाएं खड़ी थी. तभी एक लड़की ने एक महिला काे आंटी जी कह दिया, इतना सुनते ही वह भड़क गई और खरीददारी छोड़कर वह मारपीट पर उतारू हो गई. लड़की को बाल पकड़ पकड़ की पिटाई कर दी.