मिलेगी बेल या अभी जेल में ही रहेंगे हेमंत सोरेन : जमानत याचिका पर आज होनी है सुनवाई

मिलेगी बेल या अभी जेल में ही रहेंगे हेमंत सोरेन : जमानत याचिका पर आज होनी है सुनवाई

RANCHI : झारखंड में हुए जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। ईडी की स्पेशल कोर्ट हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। हेमंत सोरेन को बेल मिलेगी या फिलहाल उन्हें जेल में ही रहना होगा, आज कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर सभी की नजर है।


दरअसल, बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन घोटाले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं। जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था।


इससे पहले ईडी की टीम हेमंत सोरेन को अपनी कस्टडी में लेकर राजभवन पहुंची थी। जहां उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हेमंत सोरेन ने बीते 18 अप्रैल को कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की थी। पिछली सुनवाई में ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था। ईडी आज कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेगी।