Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Jun 2020 09:35:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बाहुबली विधायक अनंत सिंह के लिए गुरूवार का दिन बड़ा अहम होने वाला है. कल 'छोटे सरकार' के बेल पर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. बाहुबली अनंत सिंह के समर्थकों को अपने नेता के जेल से निकलने की पूरी उम्मीद है. दरअसल बुधवार को ही निर्दलीय विधायक की जमानत याचिका पर सुनवाई होने वाली थी, जो टल गई. कल इस मामले में सुनवाई होगी.
बाढ़ और मोकामा में 'छोटे सरकार' के नाम से मशहूर बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर यूएपीए एक्ट के तहत संभवत देश में पहला मामला दर्ज किया गया था. पंडारक थाना कांड संख्या 75/2019 और बाढ़ थाना कांड संख्या 389/2019 मामले में पटना उच्च न्यायालय में गुरूवार हो सुनवाई होनी है. न्यायमूर्ति प्रभात कुमार झा के बेंच में दोनों जमानत याचिका लंबित है. इन दोनों ज़मानत याचिका में केस डायरी की मांग की गई है.
पंडारक वाले केस में विधायक को छोड़कर अन्य अभियुक्तों गोलू कुमार , लल्लू मुखिया , रणवीर यादव और पुरूषोतम कुमार उर्फ़ चंदन सिंह को पहले ही पटना उच्च न्यायालय से ज़मानत मिल चुकी है. आपको बता दें कि यह वही मामला है जिसमें पंडारक में हथियार के साथ दो लोग गिरफ़्तार हुए थे और गिरफ़्तार लोगों ने बताया था कि वे लल्लू मुखिया के कहने पर भोला सिंह के भाई मुकेश सिंह की हत्या के लिए आए थे. इन दोनों के मोबाइल में बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें कथित रूप से विधायक की आवाज बताई गई.
पिछले साल 2019 के जुलाई में अनंत सिंह के बाढ़ के लदमा गांव स्थित पैतृक आवास पर पुलिस ने छापेमारी की थी. सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक विधायक के घर में सर्च ऑपरेशन चला था. जहां से AK-47 पुलिस ने बरामद किया था. एके 47 की बरामदगी मामले में बाढ़ थाना में दर्ज केस को लेकर भी कल ही सुनवाई होनी है. पटना उच्च न्यायालय में जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. इसी मामले में विधायक के ऊपर आतंकवाद विरोधी कानून- 'गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधक) अधिनियम' यानी कि यूएपीए एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद पिछले साल विधायक अनंत सिंह ने दिल्ली के कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. अनंत सिंह को एक दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा गया था.
मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की गिनती बिहार के बाहुबली नेताओं में होती है. अनंत कभी बिहार के सीएम नीतीश के करीबी थे. वह 2005 में पहली बार जदयू के टिकट से चुनाव जीते थे. 2010 में भी वह जदयू के विधायक बने. 2015 के चुनाव से पहले हत्या के एक मामले में जेल जाना पड़ा था. इस दौरान जदयू ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था. इसके बाद विधायक ने जेल में ही रहकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैला किया. जेल से ही अनंत सिंह ने चुनाव लड़ा और निर्दलीय विधायक चुने गए.