बहू की प्रताड़ना से तंग आकर सास ने नदी में लगाई छलांग, नाविकों ने बचाई जान

बहू की प्रताड़ना से तंग आकर सास ने नदी में लगाई छलांग, नाविकों ने बचाई जान

MOTIHARI: मोतिहारी में बहू की प्रताड़ना से तंग आकर एक सास ने नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद वहां मौजूद नाविकों ने उनकी जान बचा ली। घटना बिजधारी ओपी के सत्तर घाट पुल की है। घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि वह कोटवा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसे एक बेटा और एक बेटी है। दोनों की शादी हो चुकी है। पीड़िता अपने बेटे के साथ गांव में रहती है। 


उसने बताया कि पिछले कई दिनों से उसकी बहू उसे लगातार प्रताड़ित कर रही है। बहू की प्रताड़ना से तंग आकर वो बेटी के घर जाने के लिए निकली थी। लेकिन बेटी के घर न जाकर वो सत्तर घाट पहुंच गई और आत्महत्या करने की कोशिश की। अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए वो पुल से नदी में छलांग लगा दी। गनीमत थी कि जिस जगह पर पीड़िता ने पुल से छलांग लगाया वहां पानी कम था और पुल से कुदते ही उसे बचाने के लिए नाविक दौड़े तब जाकर उसकी जान बच पाई। 


महिला पानी से बाहर नहीं निकलना चाह रही थी तब नाविकों ने महिला को काफी समझाया तब जाकर वो पानी से बाहर निकली। जिसके बाद उसने पूरी बात वहां मौजूद लोगों को बताया और यह भी कहा कि वो इस बात को किसी को ना बताएं। लेकिन उससे पहले कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 


वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरिया में भर्ती कराया। जहां से उपचार के बाद महिला को उसके घर भेज दिया गया। जब नदी में महिला की बाहर निकाला गया तो उसके पास से एक झोला बरामद हुआ जब उसकी तलाशी ली गई तब उसमें से तीन साड़ी पैसा व अन्य कपड़ा बरामद हुआ। पीड़िता मौत को करीब से देखने के बाद काफी डरी सहमी थी।