SIWAN : बिहार में विधानसभा उपचुनाव का सबसे दिलचस्प नतीजा दरौंदा विधानसभा सीट से सामने आ सकता है। दरौंदा में बागियों ने जेडीयू और आरजेडी दोनों को झटका दिया है। निर्दलीय उम्मीदवार करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं जबकि उनके साथ साथ एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार शैलेंद्र यादव मुकाबले में बने हुए हैं। जेडीयू उम्मीदवार अजय सिंह दूसरे नंबर पर जबकि आरजेडी उम्मीदवार उमेश सिंह चौथे नंबर पर चल रहे हैं।
पहले नंबर पर चल रहे व्यास सिंह को कहीं ना कहीं बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने समर्थन दिया है, इसका नतीजा भी देखने को मिल रहा है। अजय सिंह को जेडीयू से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बीजेपी के स्थानीय नेताओं में नाराजगी थी। पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव सहित बीजेपी के स्थानीय विधायक व्यास देव प्रसाद देवी अजय सिंह की उम्मीदवारी का विरोध किया था।
जबकि शैलेंद्र यादव आरजेडी से टिकट पाना चाहते थे जेडीयू के एमएलसी शिव प्रसाद यादव के बेटे शैलेंद्र को जब पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतरना बेहतर समझा शैलेंद्र यादव फिलहाल व्यास सिंह और अजय सिंह कड़ी टक्कर दे रहे हैं। दो निर्दलीयों ने बीच दरौंदा में मुकाबला चल रहा है। 8वें राउंड की गिनती खत्म होने के बाद व्यास देव सिंह को 15733 शैलेंद्र यादव को 7848 अजय सिंह को 10016 वोट मिले हैं. व्यास सिंह 8 राउंड में 5717 वोट से आगे चल रहे हैं.