बगहा में पिकअप वैन पलटी, शराबबंदी वाले बिहार में शराब देख टूट पड़े लोग

बगहा में पिकअप वैन पलटी, शराबबंदी वाले बिहार में शराब देख टूट पड़े लोग

WEST CHAMPARAN: बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है। बिहार में शराब पीना और बेचना दोनों मना है। इस कानून का उल्लंघन करने पर सजा का भी प्रावधान है बावजूद इसके ना तो शराब पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही इसे बेचने वाले ही अपनी हरकतों से ही बाज आ रहे है। दूसरे प्रदेशों से बिहार में शराब की खेप लाई जा रही है। आए दिन शराब की बड़ी खेप भी पकड़ी जा रही है। होली में शराब को खपाने की तैयारी में शराब तस्कर लगे हुए है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के रास्ते बांध होकर बिहार आ रही शराब से लदी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी। 


जैसे ही लोगों को पता चला कि पिकअप वैन में शराब है। तो शराबबंदी वाले बिहार में शराब को देखकर लोग टूट पड़े। शराब को लूटने के लिए लोगों के बीच होड़ मच गयी। हर कोई शराब लूटने ने लगे हुए थे। घटना धनहा थाना के रंगललही गांव के पास की है। घटना की सूचना पर पहुंची धनहा थाने की पुलिस ने पिकअप वैन व कुछ शराब की बोतल को जब्त किया और आगे की कार्रवाई शुरू की। 


यूपी के रास्ते पिकअप वैन में रखकर तटबंध के रास्ते बिहार आ रही शराब की खेप धनहा थाना के रंगललही के पास पलट गई। पिकअप वैन के पलटन के साथ ही ग्रामीणों में शराब लूटने की होड़ सी मच गई। ग्रामीण पिकअप वैन पर रखे शराब की बोतलों को लेकर भागने लगे।  इसकी सूचना पर पहुंची धनहा थाने की पुलिस ने पिकअप व शेष बची शराब की कुछ बोतलों को जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी से एक पिकअप वैन में रखकर शराब की बड़ी खेप पीपी तटबंध होकर बिहार में प्रवेश कर रही थी।


 पुलिस से बचने के लिए गाड़ी पूरी  रफ्तार में थी। इसी दौरान पिकअप वैन बांध पर अनियंत्रित हो गई और बांध के नीचे पलट गई। पिकअप वैन के पलटने के साथ ही ग्रामीणों ने शराब की बोतलों को लूटना शुरू कर दिया। हालांकि पिकअप वैन के पलटने के साथ पिकअप वैन के चालक व उपचालक पिकअप वैन को वहां से छोड़ फरार हो गए। बाद में इसकी सूचना धनहा थाने की पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंची धनहा थाने की पुलिस ने पिकअप वैन व शेष बची शराब की बोतलों को जब्त कर लिया है। 


धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि जब्त किये गये शराब की गिनती की जा रही है। साथ ही साथ पिकअप वैन के सहारे इस मामले में संलिप्त लोगों की खोजबीन भी की जा रही है। जिन लोगों के द्वारा शराब की लूट की गई है पुलिस उनकी भी पहचान करने में जुटी हुई है।