ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Elections: पटना साहिब में 107 साल की तारा देवी ने किया मतदान, पेश की मिसाल पहले चरण में बंपर वोटिंग से तेजस्वी यादव गदगद: कहा..बिहार की जनता ने बदलाव का बिगुल बजा दिया, 11 नवंबर को भी इसी तरह करें मतदान Bihar Elections First Phase: बछवारा में सबसे ज्यादा 71.22% मतदान, बेगूसराय में सबसे कम वोटिंग BIHAR ELECTION 2025: कल बिहार दौरे पर PM मोदी, औरंगाबाद और भभुआ में करेंगे जनसभा को संबोधित कटिहार में कांग्रेस की सभा में बवाल: इमरान प्रतापगढ़ी के नहीं पहुंचने पर बेकाबू हुई भीड़, कुर्सियां तोड़ीं और पोस्टर फाड़े Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: दरभंगा में हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त हैलीपैड पर गिरे इमरान प्रतापगढ़ी, कटिहार की रैली में मचा हंगामा Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद नेताओं के दावे तेज; प्रशांत किशोर बोले- नई व्यवस्था आने जा रही है BIHAR ELECTION: वाल्मीकि नगर में मनोज तिवारी ने किया रोड शो, NDA प्रत्याशी रिंकू सिंह के लिए मांगे वोट

बगहा में 3 साल के मासूम के साथ महिला ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Mon, 06 Jun 2022 09:14:09 PM IST

बगहा में 3 साल के मासूम के साथ महिला ने की आत्महत्या, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप

- फ़ोटो

BAGAHA: समस्तीपुर की हृदयविदायक घटना के बाद बगहा में एक महिला ने अपने कलेजे के टुकड़े के साथ खुद को घर में बंद कर लिया और किरोसिन छिड़कर आत्महत्या कर ली। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। 


तीन साल के बेटे लक्की के साथ 27 साल की महिला सरिता देवी ने घर में आग लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना बगहा के भैरोगंज थाना क्षेत्र के खेखारिया टोला गांव की है। जहां इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। मृतका खेसरिया टोला निवासी कृष्णमोहन साह की पत्नी सरिता देवी ने सोमवार की देर शाम आत्महत्या कर ली। घर के पहले तल्ले के एक कमरे में जलावन की लकड़ी रखा हुआ था उसी रूम में वह तीन साल के मासूम को लेकर बंद हो गयी। और किरोसिन जलावन पर छिड़कर आग लगा लिया और फिर बच्चे के साथ उसमें कूद पड़ी।


 घटना के वक्त घर में ना तो मृतका का देवर रवि साह मौजूद था और ना ही उसकी सास उर्मिला देवी ही घर पर थी। सभी गांव में किसी काम से गए हुए थे। बताया जाता है कि महिला का पति कृष्णमोहन साह रोजी रोटी के लिए विदेश कमाने गया हुआ हैं। ऐसे में घर में अकेला पाकर उसने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भैरोगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। अगलगी की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 


भैरोगंज थानाध्यक्ष राम उदय राम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। घटना की जानकारी मृतका के पिता जो कि रामनगर थाना क्षेत्र के डैनमरवा गांव में रहते हैं। मृतका के पिता भरत साह को जैसे ही घटना की जानकारी हुई वे आनन-फानन में बेटी के ससुराल पहुंच गये। बेटी और नाती की मौत से भरत साह टूट गया है। रो-रोकर परिवार के लोगों का बुरा हाल है। 


मृतका के पिता भरत साह ने बेटी के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि और दहेज के लिए बराबर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है। मृतका के मायके वाले पूरे मामले की जांच करने और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।