वाल्मीकिनगर टाईगर रिजर्व क्षेत्र से निकले बाघ ने किया महिला पर हमला, बाल-बाल बची जान, पकड़ा गया टाईगर

वाल्मीकिनगर टाईगर रिजर्व क्षेत्र से निकले बाघ ने किया महिला पर हमला, बाल-बाल बची जान, पकड़ा गया टाईगर

BETTIAH: पश्चिम चंपारण के बेतिया स्थित रुपवलिया गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब वाल्मिकि नगर टाईगर रिजर्व क्षेत्र से भटककर एक बाघ घर में घुस गया। जिस घर में बाघ घुसा वो घर कमलेश उरांव का है। बाघ ने घर में घुसकर कमलेश उरांव की पत्नी पर हमला कर दिया हालांकि इस दौरान वो बाल-बाल बच गयी। 


बेतिया के गौनाहा प्रखंड का रूपवलिया गांव मंगूराहा वन क्षेत्र से सटा हुआ है। जहां वाल्मीकिनगर टाईगर रिज़र्व क्षेत्र से भटककर एक बाघ गांव के एक घर में घुस गया जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों की इस बात की सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने बाघ को पकड़ लिया। बाघ को अब वन विभाग की टीम पटना जू ले जा रही है। 


वही बाघ को देखने के लिये ग्रामीणों का हुजूम लग गया। भीड़ को हटाने के लिए वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। डीएफओ प्रद्युम्न ने बताया की बाघ को पकड़ लिया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इसे पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में ले जाया जाएगा।