BAGAHA NEWS: भाजपा सांसद और विधायक के सामने ही हेल्थ किट लूटने लगे लोग, मची अफरा-तफरी

BAGAHA NEWS: भाजपा सांसद और विधायक के सामने ही हेल्थ किट लूटने लगे लोग, मची अफरा-तफरी

BAGAHA: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर बिहार के बगहा अनुमंडल अस्पताल में बीजेपी के द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच हेल्थ किट का वितरण किया गया। बीजेपी के पोषण अभियान में पौष्टिक आहार किट लूटने की होड़ मच गई। यह सब कुछ बीजेपी सांसद और विधायक के सामने ही लोगों ने किया।


महिलाएं एक दूसरे से धक्का-मुक्की करतीं नज़र आईं तो वहीं पुरुष हेल्थ किट लूटने के लिए आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे और बगहा सदर विधायक राम सिंह समेत दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहें। उनके सामने ही लोग हेल्थ किट लूटने लगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बताया की बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से ही सेवा सप्ताह मना रही है। 


जिसके तहत बगहा समेत जिलाभर में 50 हजार से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसका लाभ 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों क़ो सीधा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने अनुमंडलीय अस्पताल को पेपरलेस सर्विस में अव्वल स्थान मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की यह बगहा के लिए गौरव का क्षण है । 


इस दौरान केंद्रीय मंत्री सतीश दूबे नें RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा की कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसमें गाँधी परिवार से हीं देश के नेता का चयन होता है। उन्होंने कहा की RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल जाने पर राबड़ी देवी क़ो बिहार का सीएम बनाया गया था, कांग्रेस औऱ RJD परिवारवाद औऱ तुष्टिकरण की राजनीत करती है। कांग्रेस औऱ RJD जैसा बीजेपी में होता तो आज ग़रीब का बेटा सतीश चंद्र दुबे केंद्र में मंत्री नहीं होता। उन्होंने वक्फ संसोधन बिल को देशहित में बताते हुए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की ।