BAGAHA: बगहा के भैरोगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब सियार के झुंड ने खेत में काम कर रहे लोगों पर हमला बोल दिया। सियार ने बच्चे को भी नहीं छोड़ा। महिला समेत आधा दर्जन लोगों को काटकर घायल कर दिया। इस हमले में एक महिला का जबड़ा टूट गया है।
घायलों को आनन फानन में बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया। एक महिला प्रेमा देवी का जबड़ा टूट गया है। महिला को भी बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है। बताया जाता है कि सभी चारा लाने के लिए गन्ने के खेत में गये हुए थे तभी सियार के झुंड ने हमला कर दिया।
सियार के काटने से घायल होने वालों की पहचान लक्ष्मीपुर गांव निवासी काशी गोसाई की बेटी 15 वर्षीय संगीता कुमारी, अवधेश यादव की 14 वर्षीय बेटी मीनू कुमारी और 13 वर्षीय नीलम कुमारी और प्रदीप गोसाई के 15 वर्षीय बेटे शिवम कुमार के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी है। सियार के हमले की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी है। पूरे गांव में और आस-पास के इलाकों में इसी घटना की चर्चा हो रही है। इस घटना के बाद लोग काफी डरे हुए हैं और सियार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।