BAGAHA: इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर से आ रही है. एसटीएफ और एसएसबी के जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया है. नक्सलियों के पास से कई हथियार भी बरामद हुआ है. यह कार्रवाई लौकरिया थाना क्षेत्र के चरपनिया के पास की है.
बताया जा रहा है कि सभी नक्सली वाल्मीकिनगर के सुदूर जंगल में हुई है. टीम को सूचना मिली थी कि किसी वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सली जुटे हुए हैं. जिसके बाद एसटीएफ और एसएसबी टीम गई तो देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.
तीन हथियार बरामद
नक्सलियों के पास से 3 एसएलआर बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए एसटीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम तीन दिन से लगी हुई थी. जो हथियार बरामद हुआ है वह बताया जा रहा है कि पुलिस की है. फिलहाल इसके बारे में कोई अधिकारी जानकारी देने से बच रहे हैं.