गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला जमुई का ये इलाका, 10 बदमाशों ने बाजार में की अंधाधुंध फायरिंग

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला जमुई का ये इलाका, 10 बदमाशों ने बाजार में की अंधाधुंध फायरिंग

JAMUI: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश वारदातों को अंजाम देने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला जमुई से सामने आया है, जहां आपसी वर्चस्व को लेकर बदमाशों ने करीब 15 राउंड फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी है। गोलीबारी की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार की है।


बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर जब सभी लोग अपने काम धंधे में लगे हुए थे, तभी 10 की संख्या में आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। करीब आधे घंटे तक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल गया। गोली की आवाज सुनते ही बाजार में भगदड़ मच गई और दुकानों के शटर गिरने लगे। गोलीबारी के बीच लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।


अलीगज के अम्बेडकर चौक से लेकर अस्पताल चौक तक अपराधी करीब 15 राउंड हवाई फायरिंग करते रहे और बाद में आराम से सोनखार की तरफ निकल गये। घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रदीप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। अपराधियों की पहचान करने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।