DARBHANGA: बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है, जहां एम्स निर्माण में हो रही देरी और राज्य सरकार के इसमें अड़ंगा लगाने के खिलाफ धरना दे रहे बीजेपी नेताओं का मंच टूट गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। मंच पर बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर समेत बीजेपी के कई विधायक मौजूद थे।
दरअसल, दरभंगा में एम्स के निर्माण में हो रही देरी को लेकर बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर के नेतृत्व में महाधरना का आयोजन किया गया था। बीजेपी सांसद के साथ साथ अन्य बीजेपी विधायक और पार्टी के नेता मंच पर बैठे हुए थे और नीतीश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे, तभी अचानक मच धराशाही हो गया और मंच पर बैठे बीजेपी नेता जमीन पर आ गए। मंच के टूटने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और मंच पर मौजूद नेता बाल-बाल बचे।
बता दें कि दरभंगा एम्स के निर्माण को लेकर सियासत तेज हो गई है। एक तरफ महागठबंधन के नेता महाधरने पर बैठे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ दरंभगा से बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भी अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। बीजेपी का आरोप है कि बिहार सरकार एम्स के निर्माण में जान बूझकर अडंगा लगा रही है ताकि एम्स निर्माण का श्रेय बीजेपी और केंद्र सरकार को नहीं मिल सके। बीजेपी का आरोप है कि बिहार सरकार मिथिलावासियों को एम्स के नाम पर गुमराह करने की कोशिश कर रही है और उपयुक्त जमीन उपलब्ध नहीं करा रही है।