बढ़ती महंगाई पर बोले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भूखा मरने के लिए लोग रहे तैयार

बढ़ती महंगाई पर बोले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भूखा मरने के लिए लोग रहे तैयार

RANCHI ; देश में बढ़ती महंगाई चिंता का विषय बना हुआ है और इसी बढ़ती महंगाई पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि 1998-99 के बाद सबसे अधिक महंगाई इस समय बढ़ रहा है। जो हालात बन रहे है उससे लोगों को भूखा मरने को तैयार रहना होगा। हेमंत सोरेन ने अपने इस बयान से केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। बढ़ रही महंगाई पर किसी भी बड़े नेता या मुख्यमंत्री का ये सबसे बड़ा बयान कहा जा सकता है।


भारत में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, खुदरा महंगाई दर आठ साल में सबसे उच्चतम स्तर पर है और अब थोक महंगाई दर भी रिकार्ड बनाते हुए 15 फीसदी के पार निकल गई है। 1998 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि थोक महंगाई दर 15 फीसदी के पार निकली हो। 12 मई को जारी खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति की दर 8.10 रही वही तेल -गैस की कीमत में 10.80 की उछाल रही।


देश में रसोई गैस और पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का असर ये हुआ है कि खाद्य पदार्थ जैसे अनाज, तेल, खाद,सब्जी के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिससे महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। घरेलू रसोई गैस के दाम 1000 के पार जा चुकी है जिसका असर ये हुआ है कि लोगों के लिए भोजन महंगी हो गई है। आम आदमी पर महंगाई को बोझ बढ़ता ही जा रहा है, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बढ़ती महंगाई का उदाहरण देते हुए कहा कि आरबीआई का रेपो रेट बढ़ाना सरकार का सबसे बड़ा उदाहरण है कि देश में महंगाइ्र्र बेलगाम हो गई है, और बेरोजगारी 45 सालों में सबसे ज्यादा हो गई है।