DESK: एक बार फिर से राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है। देवघर कोषागार मामले में लालू सहित अन्य के खिलाफ सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए सजा बढ़ाए जाने की मांग की है।
बता दें कि इस याचिका पर सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस आर मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई। अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने इस दौरान लालू की ओर से पक्ष रखा। इस मामले पर अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी।
सीबीआई की तरफ से जो याचिका दाखिल की गयी उसमें लालू समेत अन्य की सजा बढ़ाए जाने की मांग की गयी है। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में इन्हें कम सजा दी गयी है। इन सभी सजा बढाई जाए।
सीबीआई ने कम से कम 7 साल सजा करने की मांग की। क्योंकि इसी मामले में निचली अदालत ने जगदीश शर्मा को सात साल की सजा सुनाई थी। जबकि इसी मामले में लालू यादव को सिर्फ साढ़े तीन साल की ही सजा मिली है। सीबीआई ने कोर्ट से लालू यादव समेत अन्य की भी सजा बढ़ाए जाने की अपील की है।