बेगूसराय में बाढ़ के पानी में डूबकर बच्चे की मौत, परिवार में मातम

बेगूसराय में बाढ़ के पानी में डूबकर बच्चे की मौत, परिवार में मातम

BEGUSARAI: बेगूसराय में बाढ़ के पानी में डूबकर 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मोहम्मद परवेज आलम के बेटे आशिफ़ रहमान के रूप में की गई है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के साहेबपुर कमाल गांव की है.


बताया जा रहा है कि बच्चा अपने घर से कुछ दूर खेल रहा था, उसी दरमियान बाढ़ के पानी से भरे गड्ढ़े में पैर फिसलने से वह गिर गया. जिसके बाद पानी में डूबकर उसकी दर्दनाक दर्दनाक मौत हो गयी.


काफी खोजबीन करने के बाद बच्चे का शव बरामद किया गया. इस घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.