रेलवे ट्रैक तक पानी आने के कारण परिचालन बाधित, कई ट्रेनों का बदला रूट

रेलवे ट्रैक तक पानी आने के कारण परिचालन बाधित, कई ट्रेनों का बदला रूट

PATNA: रेलवे ट्रैक तक बाढ़ पानी पुनपुन-परसा बाजार तथा वेना - बिहारशरीफ रेलखंड में ट्रैक तक आ जाने से कारण सुरक्षा के मद्देनजर इन रेल खंडों पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. जिसके कारण कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. 

कई ट्रेनें रद्द

1. 63256/63257 गया-पटना-गया मेमू

2. 63258/63259 गया-पटना-गया मेमू

3. 63260 पटना-गया मेमू

4. 53231 राजगीर-दानापुर पैसेंजर

5. 53221 राजगीर-बख्तियारपुर पैसेंजर

6. 63340 दानापुर-राजगीर मेमू ट्रेन रद्द हुई है.


आंशिक समापन/आंशिक प्रारंभ(ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से खुलने की तिथि 03.10.2019

1. 63254 गया-पटना मेमू का आंशिक समापन पुनपुन में तथा 63255 पटना-गया मेमू का आंशिक प्रारंभ पुनपुन से

2. 53214 गया-पटना पैसेंजर का आशिक समापन जहानाबाद में

3. 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी का आंशिक समापन नालंदा में

4. 53222 बख्तियारपुर-राजगीर पैसेंजर का आंशिक समापन वेना में होगा. 


कई ट्रेनों का बदला गया रूट

1. 12366 रांची-पटना जनशताब्दी का मार्ग परिवर्तन वाया मोकामा-पटना

2. 13348 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन वाया आरा-सासाराम

3. 18623 इस्लामपुर-हटिया का मार्ग परिवर्तन वाया पटना-किउल-झाझा

4. 13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन वाया पटना-किउल-झाझा

5. 14223 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन वाया राजगीर-नटेसर-तिलैया-गया के रूट से होगा.