PATNA: राज्य में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने केंद्रीय टीम आज बिहार आएगी. पटना समेत राज्य के विभिन्न बाढ़ग्रस्त इलाकों का केंद्रीय टीम दौरा करेगी. केंद्र सरकार की अंतर मंत्रालयीय टीम बाढ़ग्रस्त जिलों की स्थिति का आकलन करेगी.
आकलन करने के बाद टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव जी. रमेश कुमार की अध्यक्षता में गठित टीम में कई अधिकारी शामिल हैं. केंद्रीय टीम इससे पहले भी उत्तर बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा ले चुकी है.
आपको बता दें कि अधिक बारिश के कारण पटना समेत कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. गंगा से सटे जिले सबसे ज्यादा बाढ़ से प्रभावित हैं. लोगों को भोजन और पानी की किल्लत है. ऐसे में केंद्र सरकार बिहार की स्थिति पर गंभीर दिख रही है. राज्य सरकार की ओर से भी युद्धस्तर पर राहत सामग्री बांटी जा रही है.