PATNA : जल्द ही बिहार पुलिस की पहचान बदल जाएगी, इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. अब बिहार पुलिस की पहचान बरगद के पेड़ वाले लोगो से नहीं होगी, इसके जगह आधुनिक और आकर्षक पहचान देने की योजना पर काम चल रहा है.
इतिहास बदलने के लिए गठित की गई कमेटी
बिहार पुलिस की पहचान औक इतिहास बदलने के लिए तीन सीनियर आईपीएस की एक कमेटी बनाई गई है. जिन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है वे अब तक कई लोगों को डिजाइन कर चुके हैं.
नए लोगो में होगा नया संदेश
जो नया लोगो डिजाइन किया जा रहा है उसमें कई सारे संदेश होंगे. यह लोगो काफी आकर्षक होगा और इस पर प्रभावशाली स्लोगन भी होगा. आधुनिक पुलिसिंग, जन उपयोगी, निरंतर कार्यशील, नए आयाम, सर्व सुलभ और चुनौती और पुलिस के गौरव बलिदान का समावेश के संदेश को दर्शाता नया लोगो होगा.
बता दें कि बिहार पुलिस का जो लोगो बरगद का पेड़ है वो 1912 से है. बरगद के पेड़ के लोगो का मतलब था कि पुलिस सुरक्षा देती है.