RANCHI: बाबूलाल मरांडी को बीजेपी विधायक दल का आज नेता चुना गया है. इसको लेकर हरमू में स्थिति बीजेपी ऑफिस में विधायकों और बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक हुई. फिर नाम की घोषणा की गई.
जेवीएम के विलय के बाद मिला ये पद
बाबूलाल मरांडी ने अपनी पार्टी जेवीएम को बीजेपी में विलय कर दिया था और 17 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद आज उनको यह पद मिला है. बीजेपी के नए जिला अध्यक्षों के मनोनयन के लिए बीजेपी ने पांच प्रमंडलीय कमेटी बनाई है. इसमें सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और बीजेपी प्रभारियों को शामिल किया गया है.
बाबूलाल के दो विधायक कांग्रेस में शामिल
बीजेपी में पार्टी का विरोध करने वाले दो विधायकों को बाबूलाल ने सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद दोनों कांग्रेस में शामिल हो गए. जेवीएम के बाबलाल मरांडी समेत तीन विधायक थे. विधानसभा चुनाव में जेवीएम ने झारखंड के सभी सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत सिर्फ तीन सीटों पर हुई थी. मरांडी को बीजेपी से पुराना रिश्ता रहा है. वह पहले बीजेपी में थे और उनको बीजेपी ने कई बार केंद्रीय मंत्री और झारखंड अलग होने के बाद झारखंड का सीएम बनाया था, लेकिन कुछ विवादों के बाद मरांडी अलग होकर खुद की पार्टी जेवीएम बना लिए थे.