DESK : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के नेता बाबुल सुप्रीयो ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पश्चिम बंगाल की राजनीति से इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है. बाबुल सुप्रीयो जिन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था और उसके बाद उन्होंने बीजेपी से तौबा कर ली थी. बाबुल सुप्रीयो अब तृणमूल कांग्रेस के साथ आगे की राजनीति करेंगे.
बाबुल सुप्रियो ने आज सांसद डेरेक ओब्रायन के साथ ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की और वहीं उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ले ली. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को अलविदा कह दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
बाबू सुप्रिया के टीएमसी में शामिल होने का तृणमूल के नेताओं ने स्वागत किया है. टीएमसी नेता सौगत राय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में अगर राजनीति करनी है तो इसके लिए ममता के साथ आना सबकी मजबूरी है.