बाबरी मस्जिद का शहादत दिवस मनाएगी RJD, प्रदेश कार्यालय में सोमवार को होगा आयोजन

बाबरी मस्जिद का शहादत दिवस मनाएगी RJD, प्रदेश कार्यालय में सोमवार को होगा आयोजन

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से 6 दिसंबर यानी सोमवार को बाबरी मस्जिद शहादत दिवस का आयोजन किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि और बाबरी मस्जिद शहादत दिवस का आयोजन साथ-साथ किया जाएगा। इस आयोजन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेंगे पार्टी के तमाम नेताओं को इसके लिए आमंत्रित किया गया है।


6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में तब विवादित ढांचे को गिरा दिया गया था। इसके बाद से 6 दिसंबर को अलग-अलग संगठनों और राजनीतिक दलों की तरफ से बाबरी मस्जिद शहादत दिवस का आयोजन होता रहा है। लेकिन में सुप्रीम कोर्ट ने जब इस मसले पर फैसला दे दिया उसके बाद से पहली दफे आरजेडी की तरफ से यह आयोजन इस बार किया जा रहा है। 


बाबरी मस्जिद शहादत दिवस मनाने का फैसला पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया है लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस आयोजन को लेकर राष्ट्रीय जनता दल अपने विरोधियों के निशाने पर आ सकता है।