budget 2025: ST/SC के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा, लाखों महिलाओं को मिलेगा 2 करोड़ रुपए तक का फायदा budget 2025 : फूड टेक्नोलॉजी संस्थान, माखाना बोर्ड और IIT कॉलेज, जानिए बिहार को बजट में क्या-क्या मिला Budget 2025 : निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू, विपक्ष का लोकसभा में हंगामा BIHAR CRIME : हत्या के बाद अपराधी ने ऐसी जगह फेंकी लाश की 2 जिलों की सीमा पर हो गया विवाद, राजस्व कर्मियों को बुलाकर जमीन की गई मापी budget 2025 : नीतीश सरकार ने केंद्र से मांगा है 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजट, जानिए कौन सी मांग हो सकती है मंजूर PARGATI YATRA : प्रगति यात्रा पर आज भागलपुर आ रहे CM नीतीश कुमार, जानिए मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम… Bihar Government : HRMS पोर्टल पर मिलेगा गाड़ी और घर का लोन, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला BIHAR LAND SURVEY : बड़ी खबर : अब टोपो लैंड का भी नक्शा होगा पास, पटना हाई कोर्ट का अहम फैसला Bihar Government : बिहार के सरकारी कर्मियों को छुट्टी के 7 दिन पहले देनी होगी सूचना, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar Teacher: एक लापरवाही 20 जिलों के DEO पर पड़ी भारी, शिक्षा विभाग ने दिया 72 घंटों की मोहलत
24-Apr-2024 09:31 AM
DESK : देशभर में जैसे -जैसे लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे विषबुझे चुनावी बयानबाजी का सिलसिला भी तेज हो रहा है। चाहे सत्तारूढ़ दल हों या फिर विपक्ष। दोनों तरफ से शब्दों की मर्यादा का माकूल ख्याल नहीं रखा जा रहा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं की समस्या बढ़ रही है। इसकी मुख्य वजह इन बयानों का लोगों को सही मतलब बताना और नाराज वोटरों को अपने पक्ष में लाना है। ऐसे में भाजपा के एक और बड़े नेता ने विवादित बयान दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि बाबर का बच्चा भी अब इस देश में जय श्रीराम बोलेगा।
दरअसल, राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश में अगर मोदी सरकार बनती है तो आने वाले समय में बाबर का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा। राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने यह बयान उदयपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिया है। सीपी जोशी ने उदयपुर लोकसभा सीट के भिंडर कस्बे में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि देश में अगर फिर से मोदी सरकार बनती है तो आने वाले समय में बाबर का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि अबू धाबी जैसे मुस्लिम देश में भी भगवान श्रीराम का ध्वज लहरा रहा है। वहां मंदिर की आधारशिला कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे और मंदिर के पाठौत्सव में भी भाग लिया था। इससे यह पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में दिखाई दे रहा है। इसलिए यदि फिर से आपलोग भाजपा की सरकार बनाते हैं तो वह दिन दूर नहीं जब बाबर का बच्चा -बच्चा जय जय श्रीराम बोलेगा।
उधर, सीपी जोशी ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सनातन को गाली देते हैं। कांग्रेस पार्टी ने भगवान राम के जन्म पर सवाल उठाए हैं। उन्हें काल्पनिक तक बताया है। रामनवमी और नववर्ष पर निकलने वाली शोभायात्राओं के साथ भगवान राम ध्वजों पर प्रतिबंध लगा दिया। ऐसे में आने वाली 26 तारीख को बीजेपी को वोट देकर ऐसी सोच रखने वालों को दफन करना होगा।