PATNA : जब भी बात भारतीय संविधान कि आती है तब-तब बाबा साहब भीम राव आंबेडकर कि याद ताजा हो हीं जाती है. आज संविधान निर्माता भीम राव आंबेडकर की 130 वीं जयंती है. इन्होने शिक्षा के लिए बहुत संघर्ष किये और शिक्षित बन कर लोगो को रास्ता दिखाया. आज बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती पर हम आपको 10 ऐसे बातें बताने जा रहे हैं, जिसे आपने शायद ही सुना होगा.
बाबा साहब का कहना था शिक्षा ही सर्वोत्तम हथियार है. इसलिए शिक्षित बनो और अपने अधिकार के लिए लड़ो. उन्होंने सामाजिक समानता के लिए कई मिशन चलाये, जिसमें समाज के कमजोर वर्ग, मजदूर और महिलाओं के समानता और शिक्षा के लिए उन्होंने संघर्ष किया.
आइये जानते हैं बाबा साहब से जुड़े कुछ खास तथ्य -
तथ्य नं. 01. बाबा साहब ने लगभग 20 साल तक सभी धर्मो की पढाई की और वे 9 भाषाओं को जानते थे. इसमें हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, पाली, मराठी, जर्मन, फ्रेंच, गुजराजी और पर्शियन जैसी भाषाएं शामिल थीं.
तथ्य नं. 02. बाबा साहब 1908 में एल्फिंस्टन कॉलेज में दाखिला लेने वाले पहले दलित बच्चे थे.
तथ्य नं. 03. हिन्दू धर्म में जातिप्रथा अधिक होने के कारण आंबेडकर ने कहा था “मैं पैदा तो हिन्दू हुआ हूँ, लेकिन कभी हिन्दू बनकर मरूँगा नहीं”.
तथ्य नं. 04. बाबा साहब ने 1956 में अपना धर्म बदलकर बौद्ध धर्म अपना लिया था.
तथ्य नं. 05 बाबा साहब आंबेडकर की पत्नी सविता आंबेडकर का सम्बन्ध एक ब्राह्मण परिवार से था.
तथ्य नं. 06. मुंबई के लॉ कॉलेज में बाबा साहब प्रिंसिपल के पद पर दो साल तक कार्यरत थे.
तथ्य नं. 07. डॉ. भीम राव आंबेडकर एक मात्र ऐसे भारतीय है जिनका पोर्ट्रेट लंदन के संग्राहलय में कार्ल मार्क्स के साथ लगी हुई है.
तथ्य नं. 08. 29 अगस्त 1947 को उन्हें संविधान मसौदा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
तथ्य नं. 09. संविधान का फाइनल ड्राफ्ट तैयार करने में उन्हें 2 साल 11 महीने और 17 दिन का समय लगा था.
तथ्य नं. 10. बाबा साहब स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री भी थे.