उफनती नदी के बीच गूंजी किलकारी,लोगों ने NDRF की जमकर की तारीफ

उफनती नदी के बीच गूंजी किलकारी,लोगों ने NDRF की जमकर की तारीफ

EAST CHAMPARAN :  बिहार में आई बाढ़ के बीच राहत व बचाव कार्य के दौरान पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया से एक मानवीय संवेदना को झकझोरने वाला मामला सामने आया है.उफनती नदी के बीच प्रसव वेदना से छटपटा रही एक गर्भवती महिला का प्रसव  NDRF की टीम ने अपनी बोट पर कराया. उफनती नदी में बोट पर बच्‍ची के जन्‍म के साथ जब किलकारी गूंजी तो सबों ने राहत की सांस ली. इसके बाद NDRF की टीम ने जच्‍चा-बच्‍चा को सुरक्षित अस्‍पताल पहुंचाया. 

खबर के मुताबिक पूर्वी चम्पारण में बाढ़ राहत व बचाव कार्य के दौरान एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन को बूढ़ी गंडक नदी के बाढ़ प्रभावित बंजरिया प्रखंड के गोबरी गांव में प्रसव पीड़ा से छटपटाती एक गर्भवती महिला के फंसे होने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम वहां रेस्क्यू बोट लेकर पहुंच गई और NDRF की टीम प्रसव पीड़ित महिला के परिजन औरआशा कार्यकर्ता के साथ नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए निकल गई. 

बूढ़ी गंडक नदी में बोट पहुंचने तक महिला की स्थिति खराब होने लगी, जिसके बाद NDRF की टीम ने उफनती नदी में बेाट पर ही प्रसव काराने का फैसला लिया.  आशा कार्यकर्ता व परिवार की महिलाओं के सहयोग से बोट पर ही महिला ने एख बच्‍ची को जन्म दिया. जिसके बाद  इमहिला और उसकी बच्‍ची को तुरंत बंजरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया, जहां दोनों स्वस्थ्य हैं.