1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Sep 2020 08:18:11 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आज होगी. परीक्षा के लिए पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, आरा, छपरा, दरभंगा, मधेपुरा, मुंगेर एवं पूर्णिया में 278 केंद्र बनाए गए हैं. जहां आज b.Ed की परीक्षा ली जाएगी.
बीएड कोर्स की लगभग 35 हजार सीटों के लिए 1 लाख 22 हजार कैंडिडेट ने आवेदन किया है. अकेले पटना में 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ,जहां पर 42 हजार परीक्षार्थियों का परीक्षा सेंटर है. सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी.
कोरोना संकट के इस काल में सभी परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. परीक्षा 11 बजे से लेकर 1 बजे तक होगी, लेकिन 9 बजे से ही सेंटर पर परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू हो जाएगा. सभी कैंडिडेट, पदाधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस बल की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. जिनका भी तापमान ज्यादा पाया जाएगा उनकी परीक्षा अलग बैठा कर ली जाएगी. सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ सैनिटाइजर की छोटी बोतल लेकर आना अनिवार्य है. वही मास्क पहनकर उन्हें परीक्षा देनी होगी.