ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Winter Session : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का समापन, विजेंद्र यादव ने की लालू यादव की चर्चा तो भड़क गए राजद विधायक, सदन में हुआ हल्का हंगामा Bihar Legislative Council : बिहार विधान परिषद शीतकालीन सत्र के अंतिम राबड़ी देवी रही अनुपस्थित, राजद के एमएलसी भी फंसते नजर आए; तेजस्वी भी विधानसभा से हैं गायब MLA training Bihar : नए विधायकों की होगी ट्रेनिंग, स्पीकर ने विधानसभा में सभी सदस्यों को दी जानकारी Bihar Assembly : : RJD ने ग्रामीण विकास अनुपूरक बजट पर ठेकेदारों को फायदा देने का लगाया आरोप, बुलडोजर संस्कृति पर साधा निशाना" Bihar assembly session : तेजस्वी की गैरहाजिरी से गरमा गया बिहार विधानमंडल, विधानसभा में शुरू हुई अंतिम दिन की कार्यवाही Bihar News: बिहार की जेलों में अब तिहाड़ जैसी सुरक्षा, कैदियों की मनमानी हमेशा के लिए ख़त्म Saharsa news : मजदूरी मांगने पर महादलित युवक को खूंटे से बांधकर पीटा, पैक्स अध्यक्ष की दबंगई Bihar News: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, 2 साथी गंभीर रूप से घायल Bihar politics news : यूरोप में बैठकर राजनीति? जेडीयू विधायक का तेजस्वी पर करारा वार, कहा— अब वहीं से लड़ें चुनाव BIHAR NEWS : पांडे जी देख लीजिए : सदर अस्पताल में हाईटेक “झाड़-फूंक” इलाज! डॉक्टर चुप, भगत मस्त मंत्र पढ़ता रहा

अयोध्या में राम मंदिर के लिए पटना के हनुमान मंदिर ने किया सबसे बड़ा एलान, देश में सबसे पहले महावीर मंदिर आगे आया

1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Nov 2019 07:36:39 PM IST

अयोध्या में राम मंदिर के लिए पटना के हनुमान मंदिर ने किया सबसे बड़ा एलान, देश में सबसे पहले महावीर मंदिर आगे आया

- फ़ोटो

PATNA : अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पटना के महावीर मंदिर ने सबसे बड़ा एलान कर दिया है. महावीर मंदिर ने अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर से लेकर वहां दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अपने सारे संसाधन लगा देने का एलान किया है. पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने आज ये घोषणा की है.

क्या है महावीर मंदिर का एलान
महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने घोषणा की है कि उनका ट्रस्ट अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए 10 करोड़ रूपया देगा. महावीर मंदिर की ओर से हर साल दो करोड़ रूपये दिये जायेंगे. 5 सालों तक ये पैसा दिया जायेगा ताकि अयोध्या में पूरी दुनिया का सबसे भव्य राम मंदिर का निर्माण हो सके. आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि पटना का महावीर मंदिर अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन का प्रबंध करेगा. भोजन का ये प्रबंध पूरे साल दिन और रात चलता रहेगा. जैसे ही अयोध्या में स्थिति सामान्य होगी वैसे ही पटना हनुमान मंदिर की ओर से य़े व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी.


देश में सबसे पहले पटना महावीर मंदिर आगे आया
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का फैसला दिया है. केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने का निर्देश दिया गया है. लेकिन अगर वहां भव्य मंदिर बनाना है तो उसके लिए पैसे की जरूरत होगी. सरकार के पैसे से राम मंदिर के निर्माण पर सवाल उठ सकते हैं. ऐसे में पटना महावीर मंदिर ने सबसे पहले आगे आकर पैसे देने का एलान किया है. 


अयोध्या मामले से लंबे अर्से से जुड़े रहे हैं किशोर कुणाल
पूर्व आईपीएस और महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल अयोध्या मामले से लंबे अर्से से जुड़े रहे हैं. 1989-1990 में केंद्रीय गृह मंत्रालय में ओएसडी के तौर पर पदस्थापित  किशोर कुणाल ने वीपी सिंह और चंद्रशेखर के प्रधानमंत्री रहने के दौरान अयोध्‍या के मुद्दे पर हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच बातचीत शुरू कराई थी. वे दोनों पक्षों के बीच समन्‍वयक की भूमिका निभा रहे थे. आचार्य किशोर कुणाल ने अयोध्या पर एक किताब भी लिखी. उनकी ये किताब सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले में सुनवाई के दौरान बेहद चर्चा में रही. सुनवाई के आखिरी दिन 5 जजों की संविधान पीठ के सामने मुस्लिम पक्षकार के वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने गुस्‍से में आकर अयोध्या से संबंधित एक नक्शा ही फाड़ दिया था.  हिंदू पक्षकार के वकील विकास सिंह ने एक किताब का उल्‍लेख करते हुए यह नक्शा दिखाया था. ये नक्शा आचार्य किशोर कुणाल की किताब से लिया गया था. किशोर कुणाल का दावा है कि यह नक्‍शा राम के जन्‍मस्‍थान का निर्णायक सबूत है.