1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 27 Jan 2023 10:12:48 AM IST
- फ़ोटो
DESK : भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल ने अचानक शादी कर अपने फैंस को हैरान कर दिया है. आपको बता दें भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भी जिंदगी का एक अहम पड़ाव पार कर लिया है. अक्षर पटेल शादी के बंधन में बंध गए हैं. 26 जनवरी यानि गुरुवार शाम को वडोदरा के कबीर फॉर्म से बारात निकली. जिसमें बारातियों ने जमकर डांस किया और आतिशबाजी ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया.
आपको बता दें अक्षर पटेल की पत्नी मेहा पेशे से एक डाइटीशियन और न्यूट्रीशनिस्ट हैं. अक्षर और मेहा बीते कुछ सालों से रिश्ते में थे. 2022 में ही दोनों ने अक्षर पटेल के जन्मदिन पर ही सगाई की थी और अब एक साल बाद शादी की रस्म को पूरी की.
बताया जा रहा है अपनी शादी के लिए अक्षर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से आराम लिया था और गुरुवार को अपने करीबी दोस्तों और सैकड़ों मेहमानों की मौजूदगी में शादी की.