अवैध बालू खनन रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त, नदी घाट जाने वाले रास्ते को काटा

1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Wed, 16 Dec 2020 08:33:43 AM IST

अवैध बालू खनन रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त, नदी घाट जाने वाले रास्ते को काटा

- फ़ोटो

JAMUI : बालू माफियाओं द्वारा खनन विभाग के इंस्पेक्टर पर हमले के बाद जिला प्रशासन सख्त होता दिख रहा है. अवैध बालू खनन को रोकने के लिए जमुई में जिला प्रशासन ने नदी घाट जाने वाले रास्ते को ही काट दिया है. 

जमुई डीएम धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में खनन पदाधिकारी अनिल कुमार व खनन निरीक्षक उमाशंकर सिंह ने जेसीबी लगाकर मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक व बरियारपुर स्थित नदी घाट जाने वाले ट्रैक्टर के रास्ते को काट दिया. इस रास्ते को काटे जाने के बाद नदी घाट तक ट्रैक्टर का जाना अब मुश्किल हो जाएगा.

इसकी जानकारी देते हुए खनन निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि विभाग के कर्मी को जानकारी मिली कि देवाचक व बरियारपुर नदी घाट से अवैध बालू की निकासी कर जंगली इलाकों में बालू डम किया जाता है. इस जानकारी पर पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में कार्यवाई करने जा रहे थे तभी बालू माफिया मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना ओवरब्रिज बाईपास के पास उन पर हमला कर  जप्त अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा ले भागे. उन्होंने बताया कि अवैध बालू माफियाओं के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त है. किसी भी स्थिति में अवैध बालू के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा. वही इस संबंध में मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि खनन निरीक्षक के साथ मारपीट करने के आरोप को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सभी आरोपी की पहचान कर ली गई है और शीघ्र ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.