नवादा : अवैध अभ्रक खदान में दबकर मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : अवैध अभ्रक खदान में दबकर मजदूर की मौत, जांच में जुटी पुलिस

NAWADA : नवादा के रजौली में अवैध अभ्रक निकालते समय एक मजदूर की खदान में दबकर मौत हो गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद अन्य लोग फरार हो गए.

घटना सवैयाटाड़ पंचायत के चटकारी गांव की है. बताया जाता है कि शारदा माइन्स के अभ्रक खदान में खनन का काम चल रहा था, इसी दौरान दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान  बाराटाड़ गांव के रहने वाले 45 साल के सागीर मियां उर्फ तारो के रूप में की गई है.

घटना के संबंध में थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने बताया है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और मौके पर एसटीएफ औरर पुलिस जांच में जुटी है. बता दें कि अवैध रूप से लोगों के द्वारा खदान करके अभ्रक निकाला जाता है. जिसके कारण मौत का सिलसिला इस जगह पर हमेशा होते रहता है. अवैध खनन को रोकने में प्रशासन भी फेल है.खनन के दौरान कई मजदूर की मौत होता है. माफियाओं के द्वारा मोटी रकम देकर मामला को शांत कर दिया जाता है. वहीं वन विभाग के पदाधिकारी कहते हैं कि 2012 से कोई लीज नही हुआ है.  शारदा माइन्स अवैध खनन का कार्य कराता है.  कई बार केस भी दर्ज हुआ है लेकिन माफियाओं पर लगाम नहीं लगी है. जांच की जा रही है और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.