23 लाख कैश और लाखों की दवाईयां ऑटो से बरामद, 3 युवक भी गिरफ्तार

23 लाख कैश और लाखों की दवाईयां ऑटो से बरामद, 3 युवक भी गिरफ्तार

JAMUI: वाहन जांच के दौरान जमुई पुलिस ने एक ऑटो से 23 लाख कैश और लाखों की दवाइयों के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग झारखंड से जमुई आ रहे थे। तभी वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने ऑटो को पकड़ा। ऑटो में एक प्लास्टिक के बोरे में लाखों रूपये की दवाइयां रखी हुई थी और एक टीन के बक्से में 23 लाख से अधिक रुपए थे। 


पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से बिहार के रास्ते कुछ अवैध संदेहास्पद दवाइयां लाई जा रही है। सूचना मिलते ही जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर एक जांच टीम का गठन किया गया। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने चकाई की ओर से आने वाले सभी वाहनों की जांच शुरू की। चेकिंग के दौरान एक ऑटो पर नजर गयी जिस पर तीन लोग सवार थे। पुलिस ने जब ऑटो की जांच की तब उसमें रखे प्लास्टिक के बोरे और टीन के बक्से की जांच की गयी तो पुलिस भी हैरान रह गयी। 


प्लास्टिक में लाखों की दवाइयां थी और बक्से में 23 लाख से 67 हजार कैश था। ऑटो सवार 3 लोगों को पकड़ा गया और पूछताछ की गयी तब तीनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची इनकम टैक्स के अधिकारी यह जांच करने में लगे है कि आखिर इतना सारा पैसा कहा से लाया गया और इसे कहां ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। गिरफ्तार तीनों की पहचान की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी तादाद में दवाइयां कहां ले जाई जा रही थी।