औरंगाबाद की सुगंधा बनी कॉमर्स की स्टेट टॉपर, घर से रोज 15 किलोमीटर दूर जाती थी कोचिंग पढ़ने, CA बनने का सपना

औरंगाबाद की सुगंधा बनी कॉमर्स की स्टेट टॉपर, घर से रोज 15 किलोमीटर दूर जाती थी कोचिंग पढ़ने, CA बनने का सपना

AURANGABAD : बिहार बोर्ड ने शुक्रवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया. इसबार आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी है. बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली सुगंधा कुमारी कॉमर्स संकाय में स्टेट टॉपर बनी है. सुगंधा के संघर्ष की कहानी ऐसी है कि वह रोज अपने घर से 15 किलोमीटर कोचिंग पढ़ने जाती थी. बहुत ही कठिनाई से पढाई कर सुगंधा पूरे बिहार में टॉप की. 


बिहार इंटरमीडिए की परीक्षा में इस बार बेटियों का ही दबदबा है. औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड मुख्यालय से सटे बेल रोड की रहने वाली सुगंधा कुमारी ने कॉमर्स में टॉप किया है. सुगंधा ने देश भर में अपने पिता सुनील कुमार गुप्ता का नाम रोशन किया है, जो पेशे से व्यवसायी हैं. सुगंधा के पिता सीमेंट का व्यापार करते हैं. 



स्टेट टॉपर बानी सुगंधा कुमारी ने बताया कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है. उसने कहा कि वह प्रत्येक दिन 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी और उसे विश्वास था कि उसका प्रदर्शन बेहतर होगा. सुगंधा की सफलता पर औरंगाबाद जिले में ख़ुशी का माहौल है. सुगंधा ने बताया कि उसने कॉमर्स संस्थान सचदेवा कोचिंग से पढ़ाई की है. यह इंस्टिट्यूट उसके घर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है. 



अतिथि सचदेवा कोचिंग के डायरेक्टर डॉ धीरज सिंह सचदेवा ने बताया कि वह पढ़ने में काफी अच्छी थी. रिजल्ट से पहले ही उसे पटना में इंटरव्यू के लिए बोर्ड ऑफिस के द्वारा बुलाया गया था. उसे 500 में 471 अंक प्राप्त हुए हैं. पूरे बिहार में सबसे सर्वाधिक है.