Attack On Arvind Kejriwal: ‘अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की हुई कोशिश’ आम आदमी पार्टी का बड़ा दावा; लिक्विड कांड पर गरमाई सियासत

Attack On Arvind Kejriwal: ‘अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की हुई कोशिश’ आम आदमी पार्टी का बड़ा दावा; लिक्विड कांड पर गरमाई सियासत

DELHI: दिल्ली में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने की घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है।


दरअसल, ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक युवक ने लिक्विड फेंकने की कोशिश की है। इस दौरान मौके पर मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमले का आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है और आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को किसी भी हाल मे हाथ से नहीं जाने देना चहती है।


इस घटना को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि केजरीवाल की पदयात्रा में हजारों लोग महिलाएं, बुजुर्ग और नौजवान पहुंचे थे। इसी दौरान एक आदमी ने उनके ऊपर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि वह खुद उनके साथ थे और उनकी जैकेट भी गिली हो गई। उन्होंने दावा किया है कि जो लिक्विड केजरीवाल के ऊपर फेंकी गई वह स्प्रिट थी, उनको जिंदा जलाने की कोशिश थी।


उन्होंने कहा कि हमलावर के एक हाथ में स्प्रिट थी जबकि दूसरे हाथ में माचिस मौजूद थी। हमला करने वाले व्यक्ति ने स्प्रिट तो फेंक दिया लेकिन जबतक वह माचिस जलाता कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के बीचोंबीच केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी।