MOTIHARI : इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां एटीएम लूटने आए तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है. वहीं तीन अपराधी भागने में सफल रहे.
मामला हरसिद्धि थाना के मटियरिया चौक की है. जहां मंगलवार को एक लग्जरी गाड़ी में सवार होकर 6 अपराधी एटीएम लूटने आए. लग्जरी गाड़ी के आगे भारत सरकार और पीछे जदयू महासचिव का बोर्ड लगा है.
सभी अपराधी एटीएम के पास उतर कर आगे की प्लानिंग कर रहे थे. तभी वहां मौजूद लोगों ने उनकी गतिविधी संदिग्ध देखकर उनसे पूछताछ करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों को देख तीन अपराधी मौके से फरार हो गए जबकि तीन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. मामले की जानकारी मिलते ही अरेराज डीएसपी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं और पकड़े गए अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं.