ATM क्लोनिंग कर एक घंटे में उड़ाए 65 हजार, एफआईआर दर्ज

ATM क्लोनिंग कर एक घंटे में उड़ाए 65 हजार, एफआईआर  दर्ज

DESK : कोरोना काल में साइबर अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफा होते जा रहा है. साइबर अपराधियों ने इस बार राजधानी के एजी कॉलोनी इलाके में रहने वाले एलएनटी फाइनेंस कंपनी के एडिशनल ट्रेनिंग मैनेजर सिद्धार्थ श्रीनेत को शिकार बनाया है. उनके खाते से गुरूवार को साइबर अपराधियों ने 65 हजार रुपये एक घंटे के अन्दर उड़ा दिये.


एक घंटे के भीतर सात बार दो अलग अलग एटीएम से पैसे निकले गए.  इसकी सूचना उनको एसएमएस के जरिये मिली. उन्हें मेसेज आया की उनके खाते से सात बार में एक घंटे के भीतर पैसे निकले गए. छह बार 10-10 हजार और एक बार 5 हजार रुपयों का निकासी हुआ. बहादुरपुर व कंकड़बाग स्थित दो बैंक के एटीएम से रुपयों को निकाला गया है. पैसे निकलने की जानकारी होने पर मैनेजर ने सीधे बोरिंग रोड स्थित एचडीएफसी बैंक को इसकी लिखित  शिकायत की उन्होंने इस संबंध में शास्त्रीनगर थाने में भी एफआईआर दर्ज कराया है.

खाते से रकम उड़ाने के पीछे एटीएम क्लोन किये जाने का शक है. पीड़ित का कहना है कि वह खुद फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं. आये दिन हो रहे साइबर क्राइम के चलते वह नेट बैंकिंग, एटीएम से राशि निकासी व नगदी के लेनदेन को लेकर बेहद सावधान रहते हैं. उनके द्वारा न तो अपना एटीएम किसी को दिया गया है और न ही पिनकोड व ओटीपी ही किसी से शेयर की गई है. एटीएम मेरे पास मौजूद होने के बावजूद खाते से 65 हजार रुपये उड़ा दिये गये. इसके पीछे एटीएम क्लोनिंग गैंग के सदस्यों का हाथ हो सकता है. शास्त्रीनगर थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि गया पीड़ित मैनेजर की ओर से दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी. शातिरों को पकड़ने के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जाएगी.