ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी में लगाएगी प्लांट, 125 करोड़ का होगा निवेश, बियाडा ने 27 एकड़ जमीन किया आवंटित... मोतिहारी में चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस, मतदाता पुनरीक्षण को बताया साजिश बेगूसराय: पोल में बांधकर मोबाइल चोर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हुए शामिल, पैतृक गांव पहुंचकर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड बिहार सरकार की बड़ी पहल: 1.11 करोड़ पेंशनधारियों के खातों में DBT से ₹1227 करोड़ भेजेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Bihar Crime News: बिहार में 13 लाख की कोडिनयुक्त कफ सिरप जब्त, लग्जरी कार और पिकअप वैन से पहुंची थी बड़ी खेप

आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए आगे बढ़ेगी BJP, प्रदेश कार्यसमिति में RJD की चर्चा लेकिन नीतीश का नाम भी नहीं लिया गया

1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Nov 2021 01:38:45 PM IST

आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए आगे बढ़ेगी BJP, प्रदेश कार्यसमिति में RJD की चर्चा लेकिन नीतीश का नाम भी नहीं लिया गया

- फ़ोटो

PATNA: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज पटना में आयोजित की जा रही है. वर्चुअल और फिजिकल दोनों तरीके से पार्टी के नेता प्रदेश कार्यसमिति के साथ जुड़े हुए हैं और भविष्य के कार्यक्रमों समिति संगठन को बिहार में पहले से ज्यादा सशक्त कैसे बनाया जाए इस पर मंथन चल रहा है.


प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के साथ संगठन महामंत्री भी थे. 10 स्थानीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के साथ साथ हाल ही में राष्ट्रीय मंत्री बनाए गए ऋतुराज सिन्हा भी मौजूद थे. इसके अलावा बिहार झारखंड के संयुक्त प्रभारी संगठन मंत्री नागेंद्र जी भी बैठक में शामिल हो रहे हैं. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी ने अपना राजनीतिक प्रस्ताव पेश कर दिया है. राजनीतिक प्रस्ताव में आत्मनिर्भर बिहार बनाने का संकल्प नजर आ रहा है. बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि वह जिन छह सूत्री एजेंडों के साथ विधानसभा चुनाव में गई थी उन्हीं एजेंडों को आगे बिहार में बढ़ाने की दिशा में काम करेगी. भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक प्रस्ताव में राष्ट्रीय जनता दल की चर्चा तो है लेकिन नीतीश कुमार का कहीं नाम तक नहीं है.


बीजेपी ने कहा है कि बिहार में जनता ने हमें दोबारा इसलिए मौका दिया क्योंकि वह बीजेपी की सरकार बिहार में चाहती थी बीजेपी सरकार की तरफ से किए गए कार्यों को जनता ने स्वीकार किया है और इस लिहाज से हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है.  राजनीतिक प्रस्ताव में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि बिहार की संकल्पना हमने विधानसभा चुनाव में जनता के सामने रखी थी और बिहार की जनता ने उसमें विश्वास जताकर एक बार फिर हमें शासन का मौका दिया है. हम जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं और आगे सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा.


आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए 6 एजेंडों पर हम काम करेंगे शिक्षा युवा विकास रोजगार के अवसर स्वास्थ्य अवसंरचना कृषि उद्यमिता और कानून व्यवस्था हमारे एजेंडे में शामिल है. बीजेपी ने एक बार फिर इस संकल्प को दोहराया है कि बिहार में रोजगार के नए अवसर युवाओं के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत बिहार में शैक्षणिक बदलाव के लिए भी प्रयास किया जाएगा.


इतना ही नहीं कृषि आधारित संरचना में भी बदलाव के लिए केंद्र की मदद से प्रयास किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी ने इसके डेवलपमेंट को लेकर भी अपना संकल्प दोहराया है स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक कोरोना वायरस महामारी के दौर में बिहार के अंदर किए गए काम की प्रशंसा की गई है. भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक प्रस्ताव में ज्यादातर चर्चा उन्हीं विभागों से जुड़ी हुई है. जो फिलहाल नीतीश सरकार में बीजेपी के जिम्मे है सड़क स्वास्थ्य जैसे एजेंटों पर खास चर्चा की गई है और इन क्षेत्रों में किए गए कामों का राजनीतिक प्रस्ताव में उल्लेख ज्यादा है.