PATNA : पटना में डेंगू ने भयावह रूप ले लिया है। सैकड़ों की तादाद में लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं लेकिन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय डेंगू के मरीजों का हालचाल जाने की बजाय पूजा-पाठ और क्लब के कार्यक्रम में व्यस्त हैं। डेंगू के क़हर पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से ज्यादा संजीदगी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने दिखाई है। अश्विनी चौबे डेंगू के मरीजों का हालचाल जानने पीएमसीएच पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने पीएमसीएच स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू वार्ड पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना है। अश्विनी चौबे के सामने ही डेंगू पेशेंट के परिजन ने पीएमसीएच डॉक्टरों पर ठीक से इलाज नहीं करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में भेदभाव करने का भी आरोप लगाया।
हालांकि अब तक मंगल पांडेय पीएमसीएच या किसी भी अस्पताल में डेंगू के मरीजों का हाल चाल लेते नहीं दिखे हैं। मंगल पांडेय ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डेंगू की बजाय क्लब और पूजा पाठ के कार्यक्रम में शामिल होने की तस्वीरें शेयर की हैं।