अरवल और छपरा में गेहूं की फसलों में लगी भीषण आग, किसानों को लाखों का नुकसान

अरवल और छपरा में गेहूं की फसलों में लगी भीषण आग, किसानों को लाखों का नुकसान

ARWAL/ CHAPRA: अरवल और छपरा में गेहूं की फसलों में अचानक भीषण आग लग गयी। फसलों में आग लगने से किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। छपरा सदर प्रखंड के लोहारी दलित बस्ती में गेहूं के टाल में लगी भीषण आग सैकड़ों बोझा गेहूं जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है।


इस संबंध में सुखविंदर मांझी ने बताया कि लगभग 1 बीघा का गेहूं की कटनी कर एक जगह  इकट्ठा किया गया था। अगले दिन उसकी दौनी की जानी थी। इसके पूर्व ही बीती रात अचानक आग लग गई। जिसे देखते ही देखते सैकड़ों बोझा गेहूं जलकर खाक हो गया l


वहीं अरवल जिले के  उसरी नीमा, बभई, पान बिगहा के बधार में अचानक आग लग जाने से एक हजार बीघे में लगी  गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है । आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। हवा और अधिक तापमान आग को आगे बढ़ाने में घी का काम कर रहे थे। 


आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी उसके नजदीक पहुंचने का साहस नहीं कर पा रहा था। पूरा का पूरा आसमान आग की लपटों और धुआं से भर गया था। आग लगने की जानकारी जैसे ही गांव वालों को हुई गाँव वालों ने तुरंत फायर  बिग्रेड से को दी| 


घटना की जानकारी मिलने के उपरांत फायर बिग्रेड के टीम पहुंच कर आग पर इसी तरह काबू पाया| आग जैसे जैसे विकराल रूप धारण करती जा रही थी, गांववालों की नाराजगी भी बढ़ती जा रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद कलेर प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिस  सलीम, पुलिसकर्मी सहित फायर ब्रिगेड की गाड़ी घनास्थल पर पहुंची तब कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में लगभग 60 किसानों की  गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है| अगलगी की इस घटना से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।