अरुण जेटली को आज राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

अरुण जेटली को आज राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

DELHI: पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को एम्स में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया. सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से राजनीतिक जमान में शोक की लहर है. आज दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. आपको बता दें अरुण जेटली का अंतिम संस्कार आज निगम बोध घाट पर दोपहर बाद 2 बजे किया जाएगा. जेटली के पार्थिव शरीर को उनके कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर ले जाया गया है. पार्टी कार्यकता और अन्य लोग जेटली के अंतिम दर्शन कर सकें, इसके लिए रविवार सुबह 10 बजे भाजपा मुख्यालय में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा.