आर्टिकल-370 हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर SC में सुनवाई, एक साथ सुनी जाएंगी 14 याचिकाएं

आर्टिकल-370 हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर SC में सुनवाई, एक साथ सुनी जाएंगी 14 याचिकाएं

DELHI: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस मुद्दे पर देश की सर्वोच्च अदालत आज 14 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी. इनमें कुछ याचिका कश्मीर में लगी पाबंदियों को हटाने के लिए भी है. अनुच्छेद-370 हटाने के खिलाफ याचिका दायर करने वालों में वकील एमएल शर्मा, नेशनल कांफ्रेंस के सांसद मुहम्मद अकबर लोन और न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हुसैन मसूदी शामिल हैं. इसके साथ ही पूर्व आइएएस अफसर शाह फैजल और पूर्व जेएनयू छात्रा शहला रशीद जैसी हस्तियों ने केंद्र सरकार के कदम का विरोध किया है. एक याचिका माकपा नेता सीताराम येचुरी ने भी दायर की है. उन्होंने अपनी पार्टी के नेता मुहम्मद तारीगामी की रिहाई की मांग की है, जिन्हें जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने हिरासत में ले रखा है. आर्टिकल-370 से जुड़े इन सभी मामलों पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में सुनवाई होगी.