अरेराज डीएसपी को मिला अवार्ड ऑफ पुलिस मेडल, गृह मंत्रालय ने भेजा पत्र

1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 14 Aug 2019 12:11:03 PM IST

अरेराज डीएसपी को मिला अवार्ड ऑफ पुलिस मेडल, गृह मंत्रालय ने भेजा पत्र

- फ़ोटो

MOTIHARI : जिले के अरेराज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ज्योति प्रकाश का नाम अवार्ड ऑफ पुलिस मेडल गलेंटी 2019 के लिए चुना गया है. दिल्ली गृह मंत्रालय द्वारा पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. यह अवार्ड ज्योति प्रकाश को 18 वर्ष बाद मिला है. गृह मंत्रायल ने झारखंड सरकार को पत्र भेजा है, जिसमें 15 अगस्त के अवसर पर ज्योति प्रकाश को अवार्ड ऑफ पुलिस मेटल गलेंटी से सम्मानित करने की बात है. डीएसपी ज्योति प्रकाश सीतामढ़ी के डुमरा के स्वर्गीय कैलासपति सिन्हा के पुत्र है. वर्ष 2000 में बिहार झारखंड के चौपारण थाना में थाना प्रभारी रहते हुए माओवादी के एरिया कमांडर को मुठभेड़ में मार गिराया था. मारे गए माओवादी के पास से AK 47 और 47 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. इस मुठभेड़ में एक पुलिस जवान भी शहीद हो गया था. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट