आरा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने 'चोर-चोर' कहकर खूब पीटा

आरा में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने 'चोर-चोर' कहकर खूब पीटा

ARA :  इस वक़्त एक बड़ी खबर आरा से सामने आ रही है, जहां ग्रामीणों ने पुलिस की टीम के ऊपर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में कई पुलिसवालों को चोटें आई हैं. छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला करने की बात सामने आ रही है. 


घटना भोजपुर जिले के बिहियां थाना इलाके की है, जहां तेघड़ा गांव छापेमारी करने गई बिहियां थाना की टीम को ग्रामीणों ने निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि गांजा तस्करी की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान ग्रामीणों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और चोर-चोर कहकर उन्हें पीटने लगे. 


इस हमले तक़रीबन आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिल रही है, जो भोजपुर जिले के बिहियां थाने में पोस्टेड हैं. आपको बता दें कि आये दिन पुलिसवालों को निशाना बनाया जा रहा है. मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर और दरभंगा में भी पुलिसवालों को पीटा गया था. अब ऐसी ही एक घटना भोजपुर जिले में घटी है. 


घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. थानाध्यक्ष के मुताबिक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिसवालों के ऊपर हमला करने वालों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा और उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.