बिहार: पुलिस की पिटाई से 70 साल के बुजुर्ग की मौत, शराब के नाम पर पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को पीटा

बिहार: पुलिस की पिटाई से 70 साल के बुजुर्ग की मौत, शराब के नाम पर पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को पीटा

ARA:  भोजपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है. आरोपी है कि पुलिस ने 70 साल के एक बुजुर्ग की इतनी पिटाई की उसकी मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है. यह घटना भोजपुर के अगिआंव बाजार की है.

पुलिस को चोर समझकर किया पथराव

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तेलार गांव में पुलिस शराब के धंधे के नाम पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस चुपके से दीवार फांद कर घर में घुस गई. रात के अंधेरे में लोगों को लगा की घर में चोर घुस गया है. जिसके बाद लोगों ने शोर किया और गांव के लोगों ने घेरकर पथराव कर दिया. किसी तरह से पुलिसकर्मी भाग गए. लेकिन फिर पुलिस टीम के साथ वापस लौटे.

पुलिस ने कई लोगों को पीटा

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जब गांव में दोबारा पुलिस पहुंची तो पूरे मुहल्ले के लोगों को घेरकर पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी. इस दौरान ही एक बुजुर्ग को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया. 


पुलिस ने कहा-बीमारी से हुई मौत

इस घटना के बाद पुलिस ने सफाई दी है. पीरो डीएसपी ने कहा कि बुजुर्ग की मौत पिटाई से नहीं हुई है. बुजुर्ग की मौत बीमारी या अन्य कारण से हुई है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में शराब बेचा जा रहा है. कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.