आरा में पुलिस और अपराधियों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी, एक महिला को लगी गोली

आरा में पुलिस और अपराधियों के बीच ताबड़तोड़ गोलीबारी, एक महिला को लगी गोली

ARA :  इस वक्त एक बड़ी खबर आरा से सामने आ रही है, जहां अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया है. पुलिस के ऊपर अपराधियों ने फायरिंग की है. इस घटना में पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की गई है. एक महिला को गोली लगने की बात सामने आ रही है.


घटना भोजपुर जिले के आरा नगर थाना इलाके की है, जहां धरहरा शिवपुर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर फायरिंग की गई है. दोनों ओर से गोली चलाने की बात सामने आ रही है. इस घटना में एक महिला को गोली लगी है, जो गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. 


इस घटना के संबंध में आरा के डीएसपी ने फर्स्ट बिहार झारखंड को जानकारी दी कि पुलिस टीम अपराधियों को पकड़ने गई थी. इस दौरान उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. कई वांटेड क्रिमिनलों के एकसाथ इकठ्ठा होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद टीम ने उस इलाके में रेड मारा लेकिन जैसे ही अपराधियों को पुलिस की भनक लगी. उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. 


महिला को गोली लगने के बारे में डीएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला को जो गोली लगी है. वह पुलिस की ओर से चलाई गई थी या अपराधियों की ओर से फायर की गई गोली उसे लगी है.