आरा में अवैध संबंध के शक पर गर्भवती पत्नी की हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार

आरा में अवैध संबंध के शक पर गर्भवती पत्नी की हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार

ARA: बैरगाछी ओपी इलाके के मझुआ में अवैध संबंध के शक पर पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बकरा नदी के किनारे फेंककर उसे पुआल से ढक दिया. 

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पत्नी के घरवालों ने पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया है. मृतका के पिता ने बताया उनकी शनिवार से बेटी से बात नहीं हो पा रही थी. इसके बाद उसने अपने दामाद के परिजन से अपनी बेटी और दामाद के बारे में पूछताछ की  तो पता चला कि दामाद अब्दुल शनिवार की रात से गायब है. इसके बाद पितो को शक हुआ वह कुछ लोगों के साथ बैरगाछी पहुंचे तो दामाद यतीम खाना के पास घूमता मिला. 

मृतका के परिजनों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी रिजवाना की हत्या की बात कबूल ली. उसने कहा कि उसने ही अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की है और शव को बकरा नदी किनारे ठिकाने लगा दिया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है.