ARA : आधुनिक समय में भी यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि बाल विवाह की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला आरा का है. जहां एक लड़की ने भोजपुरी एसपी से वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी शादी रुकवाने की गुहार लगाई है. दरअसल नाबालिग लड़की के माता-पिता उसकी शादी जबरदस्ती करा रहे हैं. दसवीं क्लास की छात्रा ने भोजपुर पुलिस कप्तान से न्याय के लिए गुहार लगाई है.
परिजनों ने घर में किया कैद
एक समय शिक्षा के प्रचार के साथ-साथ भारतीय समाज से बाल विवाह की प्रथा समाप्त हो चुकी थी लेकिन अब अचानक से ऐसी घटना सामने आई है. आरा के नवादा थाना इलाके की रहने वाली एक लड़की ने भोजपुर एसपी सुशील कुमार से गुहार लगाईं है. लड़की अभी 10th क्लास में पढ़ती है और उसके परिजन दुगने उम्र के लड़के से शादी करा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक शादी का विरोध करने पर परिजनों ने उसे घर में बंद कर दिया है.
एसपी सुशील कुमार ने की फौरन कार्रवाई
कुछ वर्षों से बाल विवाह एक भयंकर समस्या बनी हुई है. समाज सुधारकों की लाखों कोशिशों के बावजूद भी लोगों में अज्ञानता दिखाई दे रही है. मामला सामने आने के बाद भोजपुर के पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने फौरन कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि मामले की छानबीन जल्द की जाये. उन्होंने फोन पर बताया कि लड़की की पहचान की जा रही है. उसके परिजनों के बार में पता लगाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि बाल विवाह कानूनन जुर्म है. पुलिस बच्ची के साथ न्याय करेगी.
लड़कियों के सपने हो जाते हैं खोखले
यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लड़कियों की गुडियों से खेलने की उम्र अभी गई भी नहीं कि परिजन उनका घर बसाने के बारे में सोचने लगते हैं. वैसे तो ग्रामीण क्षेत्रों में यह प्रथा एक कीड़े की तरह है. जो लड़कियों के सपने को दीमक की तरह खोखला कर देती है. अशिक्षित लोग आज भी छोटी बच्चियों के ऊपर शादी करने का दबाव बना रहे हैं. बाल विवाह के कई कारण होते हैं. कई बार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे लोग भी लड़कियों के सपनों को समाज के कहने-सुनने के बारे में सोचकर बर्बाद कर देते हैं.