आरा में JDU विधायक के काफिले पर हमला, गए थे चुनाव प्रचार करने

1st Bihar Published by: Updated Tue, 27 Oct 2020 07:25:40 AM IST

आरा में JDU विधायक के काफिले पर हमला, गए थे चुनाव प्रचार करने

- फ़ोटो

ARA: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सूबे में विधायकों पर हमले का सिलसिला जारी है. एक बार फिर एक जेडीयू विधायक के उपर चुनाव प्रचार करने के दौरान हमला हुआ है. यह घटना अजीमाबाद के चिपुरा गांव की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जदयू के विधायक और अगियांव सुरक्षित विधानसभा सीट से प्रत्याशी प्रभुनाथ राम अपने काफिले के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान ही उनके काफिले पर हमला किया गया है. 

काला झंडा भी दिखाया गया

 बताया जा रहा है कि विधायक सोमवार की देर शाम अजीमाबाद के चिपुरा गांव प्रचार करने गए थे. इस दौरान ही ग्रामीणों ने घेर लिया और उनको काला झंडा दिखाया गया और उनके गाड़ी पर पथराव किया गया. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है. इस हमले में अब तक किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आई है. विधायक भी सुरक्षित है.