अपराधियों ने सेल्समैन को मारी ताबड़तोड़ गोली, लूटपाट के दौरान बड़ी वारदात

अपराधियों ने सेल्समैन को मारी ताबड़तोड़ गोली, लूटपाट के दौरान बड़ी वारदात

SUPAUL : बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. सूबे में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सुपौल से जहां अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक सेल्समैन को गोली मार के मौके से भाग निकले. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात सुपौल जिले के छातापुर थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने मंगलवार की शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक सेल्समैन को गोली मार के फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के कारण दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी छातापुर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. 


जख्मी सेल्समैन की पहचान जनरल स्टोर दुकान पर काम करने सूरज वर्मा के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सूरज रुपये कलेक्शन कर नरहैया गांव से छातापुर लौट रहा था. इस दौरान गेड़ा नदी पर बने नरहैया पुल के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष के मुताबिक मामले की तफ्तीश जारी है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.