अपराधियों ने उप सरपंच को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Sep 2020 10:17:07 PM IST

अपराधियों ने उप सरपंच को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

MOTIHARI :  बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बहुत तेजी से बढ़ रही हैं. अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक उप सरपंच को गोली मार दी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात मोतिहारी के पीपराकोठी थाना इलाके की है. जहां मधुछपरा बाईपास के पास अपराधियों ने एक उप सरपंच को गोली मार दी है. मिली जानकारी के मुताबिक सलेमपुर पंचायत के उप सरपंच रामेश्वर राय को गोली मारी गई है. गोली लगने के कारण उप सरपंच रामेश्वर राय बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. आनन्-फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी इलाज चल रही है.


इस घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक उप सरपंच रामेश्वर राय  बाजार से दुकान बन्द कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान मधुछपरा बाईपास के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे वह घायल हो गए. उधर इस घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. पीपराकोठी थानाध्यक्ष के मुताबिक अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.