अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली, ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग

अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली, ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग

MOTIHARI : बिहार में कोरोना संकट के बीच आपराधिक घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. क्रिमिनलों ने एक मुखिया को गोली मार दी है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी इलाके की है. जहां बंजरिया पंचायत के मुखिया को अपराधियों ने गोली मार दी है. गोली लगने के कारण मुखिया की हालत नाजुक बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी मुखिया की पहचान छबीला सिंह के रूप में की गई है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रहमानिया मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया.


इस बड़ी वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर इस मामले की तफ्तीश कर रही है.